मुंबई की बारिश में ओबेरॉय मॉल का एंट्रेंस गेट बना स्विमिंग पूल, तैरते नज़र आए बच्चे, वायरल हो रहा Video
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, वे घर के अंदर ही रहें. इसने गंदे पानी के नीचे छिपे खतरों - गड्ढों, खुले मैनहोल और तेज़ धाराओं - के बारे में भी चेतावनी दी.
Hindi