भारत निवेश के लिए जापानी कंपनियों की सबसे पसंदीदा जगह, लगातार बढ़ रहा भरोसा : सिबी जॉर्ज

Investments in India 2025: सिबी जॉर्ज ने बताया कि भारत और जापान अपने रिश्ते को सिर्फ टोक्यो तक सीमित नहीं रखना चाहते. भारत की कोशिश है कि जापान के दूसरे हिस्सों में भी अपनी पहुंच बनाए और वहां के साथ परस्पर रिश्ते को मजबूत करे.

Hindi