नक्शे का सबसे बड़ा सवाल: भारत के पूर्व में बसे बंगाल का नाम 'पश्चिम' क्यों है?

इस पहेली को सुलझाने के लिए हमें साल 1947 में चलना होगा. जब भारत आजाद हो रहा था, तब देश का बंटवारा भी हुआ. उस समय बंगाल एक बहुत बड़ा हिस्सा हुआ करता था, जिसे धर्म के आधार पर दो हिस्सों में बांटा गया...

Hindi