पत्नी क्या चाहती है? लव कोच ने बताया यूं मिनटों में जानें, फिर रिश्ता रहेगा हमेशा खुशहाल
हर किसी के लाइफ पार्टनर की प्यार करने की लैंग्वेज अलग होती है. किसी को तारीफ पसंद है, किसी को साथ समय बिताना, किसी को गिफ्ट, किसी को केयर और किसी को टच. अपने पार्टनर की लव लैंग्वेज समझकर उसी में प्यार जताना रिलेशनशिप को मजबूत बनाता है.
Hindi