राजस्थान बनता जा रहा ड्रग माफियाओं का नया गढ़, बॉर्डर से लेकर शहरों तक फैल रहा नेटवर्क, जानिए पूरी कहानी

राजस्थान में ड्रग तस्करी का नेटवर्क अब एक संगठित सप्लाई चैन में बदल चुका है. पाकिस्तान से बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर सेक्टर के ज़रिए ड्रोन और ऊंटों से खेप भेजी जाती है. सीमा पार से आई खेप पहले सटे गांवों में छुपाई जाती है, फिर ट्रकों, कारों और बसों के ज़रिए बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर और नागौर के रास्ते हाईवे पर चढ़ती है.

Hindi