सुंदर और मनमोहक... पानी से लबालब यमुना और निखर उठी है ताजमहल की खूबसूरती

Agra Taj Mahal : ऐतिहासिक दस्तावेजों में यमुना का बहाव ताजमहल के ठीक नीचे दिखाया गया है. लेकिन हाल के दशकों में नदी का जलस्तर लगातार कम हुआ है. गर्मियों में नदी का तल सूख जाता है, जिससे ताजमहल के पीछे का क्षेत्र बंजर दिखता है. बढ़ता प्रदूषण, अवैध निर्माण और जल प्रबंधन की कमियां यमुना को एक संकटग्रस्त नदी में बदल रही हैं.

Hindi