शेर हमेशा शेर ही रहता है... मदुरै में गरजे सुपरस्टार विजय; DMK-BJP में किससे करेंगे गठबंधन?

तमिल विरासत की राजधानी माने जाने वाला प्राचीन शहर मदुरै तमिल राजनीति का केंद्र है. AIADMK का गढ़ माने जाने वाले इस शहर पर अब DMK का कब्ज़ा हो गया है. अपनी पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन के लिए इस शहर को चुनना विजय के आत्मविश्वास का प्रतीक माना जा रहा है.

Hindi