इंदौर : मुस्लिमबहुल इलाके की सड़कों के नामों पर विवाद, साइनबोर्ड हटाए, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे दी चेतावनी

नगर निगम ने चंदन नगर में जो विवादास्पद साइनबोर्ड हटाए हैं, उनमें एक ही सड़क के दो प्रचलित नाम लिखे गए थे. मसलन एक साइन बोर्ड पर ‘सकीना मंजिल रोड' के साथ ही 'चंदन नगर सेक्टर-बी वॉर्ड क्रमांक दो’ भी लिखा गया था. इसी तरह, अन्य साइनबोर्ड पर ‘रजा गेट’ के साथ ही ‘लोहा गेट रोड’ भी लिखा गया था.

Hindi