तिब्बत: चीनी विस्तारवाद में पिसता करुणा फैलाने वाला बौद्ध धर्म

चीनी राष्ट्रपति ने इस हफ्ते तिब्बत का दौरा किया, मौका था वहां स्वायत्तता के 60 साल का जश्न. इस दौरान उन्होंने तिब्बती बौद्ध धर्म को चीनी समाजवाद से जोड़ने की बात कही. उनके इस बयान के मायने बता रहे हैं डॉक्टर संदीप चटर्जी.

Hindi