दिल पर लगे जख्म न जाने कब भरेंगे... मेरठ टोल प्लाजा में हमले के शिकार जवान का दर्द छलका
कपिल के मुताबिक, उन्होंने ट्रेन पकड़ने की जल्दी का हवाला देते हुए और पहचान पत्र दिखाकर टोलकर्मियों से रास्ता देने का अनुरोध किया जिसके बाद टोल कर्मियों ने उनसे न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि विरोध करने पर मारपीट भी की.
Hindi