किसी ने सामान चुराया फिर जामुन के पेड़ से दीवार फांद संसद में घुसा UP का युवक, पूछताछ में सामने आई यह जानकारी
यह घटना संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के एक दिन बाद हुई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स पेड़ के सहारे दीवार पर चढ़ा और फिर संसद भवन परिसर के अंदर कूद गया. रेल भवन की तरफ से इस व्यक्ति ने दीवार फांदी. इसके बाद वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया.
Hindi