पलंग से गिर गया है बच्चा तो क्या करें? डॉक्टर ने कहा तुरंत करना चाहिए यह काम, हर पैरेंट को जान लेनी चाहिए यह बात
Baby Falls From Bed: अगर बच्चा पलंग से गिर गया है तो हड़बड़ाने के बजाए माता-पिता को सूझबूझ से काम लेने की जरूरत होती है. यहां जानिए बच्चों के डॉक्टर से कि बच्चे के पलंग से गिरने के बाद तुरंत क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
Hindi