गाजा शहर को भी रफा बना देंगे अगर… इजरायल ने 'नर्क का दरवाजा' खोलने की धमकी क्यों दी?
इजरायल के रक्षा मंत्री ने लिखा है कि अगर हमास हमारी शर्तों पर सहमत नहीं होते हैं तो गाजा शहर भी रफा और बेत हनौन बन जाएगी. गाजा के इन दोनों शहरों को इजरायल पहले ही तबाह कर चुका है.
Hindi