हिरण की गर्दन को मुंह में दबोचकर साथ उड़ा ले गई चील, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कमज़ोर दिल वाले न देखें

इस वीडियो में भी आप देखेंगे कि कैसे चील ने एक भारी-भरकम जानवर को अपने पंजे में फंसा कर उसे आसमान की सैर करा दी. चील का आकार ही उससे सबसे मजबूत बनाता है और ऊपर से उसके पंजे में नुकीले नाखून जो शिकार को अपने शिकंजे से छूटने नहीं देते हैं.

Hindi