पाकिस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है! इमरान खान और असीम मुनीर के बीच हो गई डील? अटकलों को कौन दे रहा हवा

पत्रकार अम्मार मसूद ने सवाल उठाया कि अगर यह खबर झूठी थी, तो फौज ने तीन दिन तक खंडन क्यों नहीं किया? मसूद का दावा है कि उनके सूत्र उस ब्रुसेल्स बैठक में मौजूद थे, जहां आसिम मुनीर, गृह मंत्री मोहसिन नकवी, सुहैल वराइच, और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था.

Hindi