आवारा कुत्तों का ये आतंक आपको डरा देगा! पुणे में जब सरेआम शख्स पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखें VIDEO
हर साल आवारा कुत्तों के हमले में कई लोगों की मौत हो जाती है. छवि नाम की लड़की को पिछले साल 30 जून को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पूठ कलां में अपनी मौसी के घर जाते समय एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था. कुछ हफ्ते बाद छवि की मौत हो गई थी.
Hindi