IAS-IPS ही नहीं इन नौकरियों के लिए भी एग्जाम करवाता है UPSC, ये रही पूरी लिस्ट

UPSC Exam and Jobs List: यूपीएससी सिर्फ IAS-IPS के लिए ही नहीं, IFS, IRS और IES जैसी कई सेंट्रल और स्टेट लेवल की नौकरियों के लिए भी एग्जाम आयोजित करता है. कैंडिडेट्स को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू चरणों से गुजरना पड़ता है.

Hindi