अदाणी पावर को मध्य प्रदेश की धीरौली खदान में ऑपरेशन शुरू करने की मिली मंजूरी

धीरौली खदान अदाणी पावर की पहली कैप्टिव खदान है जिसे संचालन के लिए सरकार से मंजूरी मिली है. यहां से मिलने वाला कोयला कंपनी की बिजली की जरूरतों को पूरा करेगा और साथ ही पास के 1200 मेगावाट के महान पावर प्लांट को भी सप्लाई किया जाएगा.

Hindi