शिमला में ताश के पत्तों की तरह ढह गया मंदिर, देखें लैंडस्लाइड का डरा देने वाला वीडियो

सतलुज नदी के किनारे भू कटाव की वजह से जमीन बैठी और मंदिर एक हिस्सा, जिसमें  किचन और टॉयलेट शामिल है, एकदम बिखर गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Hindi