शीना बोरा मर्डर: मेरे ये बयान फर्जी हैं... कौन हैं इंद्राणी के लिए ढाल बन रही उनकी छोटी बेटी विधि मुखर्जी
शीना बोरा के मर्डर का खुलासा साल 2015 में तब हुआ था, जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवार श्यामवर राय ने इस गुनाह को कबूल किया था. पुलिस ने उसे किसी और जुर्म के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन उसने शीना बोरा की मौत का खुलासा कर सभी को चौंका दिया.
Hindi