शादी के दिन फाड़ दिए जाते हैं दूल्हे के कपड़े, भारत के इस समुदाय में है ये अजीब परंपरा

दरअसल, सिंधी समुदाय में शादी के दिन दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं. यह रस्म अक्सर दूल्हे के घर या मंदिर में निभाई जाती है, जहां दूल्हा शादी के लिए तैयार होता है. दूल्हे के दोस्त और बहनें मिलकर उसे पकड़ते हैं और उसकी शर्ट फाड़ देते हैं.

Hindi