ठिकाना नया पर चेहरा पुराना... चुनाव से पहले ही बिहार के ये 2 विधायक चर्चा में क्यों, जानिए वजह
कौशल यादव का राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू हुआ, फिर राजद, उसके बाद जदयू और अब फिर राजद में वापसी हुई है. वे चार बार विधायक बने, दो बार निर्दलीय और दो बार जदयू से. उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव भी चार बार विधायक रह चुकी हैं.
Hindi