भारत के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 15 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंची, अगस्त में PMI 62.9 रहा
रिपोर्ट में कहा गया है कि सेवाओं और विनिर्माण को मिलाकर कंपोजिट पीएमआई, अगस्त में बढ़कर 63.2 हो गया, जो जुलाई में 61.1 था. यह 17 वर्षों का उच्चतम स्तर है और भारत की अर्थव्यवस्था के दोनों क्षेत्रों में मजबूत आर्थिक गति को दर्शाता है.
Hindi