परिवार की कलह में ये 11 दल भी टूटे, कहीं सास-बहू तो कहीं भाई-भाई और चाचा-भतीजे की लड़ाई ले डूबी

बीआरएस में के. कविता और भाइयों के बीच कलह चरम पर है. राजनीतिक परिवार में कलह का ये पहला मामला नहीं हैं. देश की सियासत में कम से कम 10 ऐसी पार्टियां हैं, जिन्हें पारिवारिक फूट के बाद टूट का सामना करना पड़ा है.

Hindi