अभी भी दो दिन और जम्मू-कश्मीर पर हैं भारी, वैष्णो देवी यात्रा 8 दिन से ठप, सैकड़ों सड़कें बह गईं
सांबा जिले का एक छोटा गांव भी गंभीर संकट में है. जमीन धंसने से कई घर दरक गए हैं और रहने लायक नहीं बचे. यहां से आठ परिवारों को निकालकर राहत शिविरों में रखा गया है. आपदा प्रबंधन दल अलर्ट पर है.
Hindi