रूस ने 502 ड्रोन्‍स और 24 मिसाइलों से किया हमला, यूक्रेन बोला-इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा 

यूक्रेनी मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि देर रात हुए इस हमले में रूस ने 502 ड्रोन्‍स और 24 मिसाइलों से यूक्रेन को निशाना बनाया है. हमला तब हुआ है जब ज्‍यादातर निवासी गहरी नींद में थे.

Hindi