VIDEO: जहां जलती थीं चिताएं, वहां सैलाब... अपनों को आखिरी विदाई देना मुश्किल, देखें निगम बोध घाट का हाल

निगमबोध घाट लाल किले के पीछे रिंग रोड पर मौजूद है. यहां पर 42 दाह स्थल हैं. यह शहर का सबसे पुराना, सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त श्मशान घाट है. यहां औसतन हर दिन 55 से 60 दाह संस्कार होते हैं. यमुना का पानी घुसने से व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं.

Hindi