Ground Report: कारें हुईं सस्ती, ग्राहकों ने शुरू कर दिए शोरूम पर कॉल, पूछ रहे- ये गाड़ी कितने में मिलेगी?
साहनी मोटर्स के सीईओ और डायरेक्टर राजीव साहनी ने एनडीटीवी से कहा, "छोटी कारों पर जीएसटी रेट घटने से देश में छोटी कारों की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा.
Hindi