ओडिशा के जाजपुर में भारी जल प्रवाह से दुधीनाला पुल गिरा, कई गांवों का संपर्क टूटा
बताया जा रहा है कि खारसरोता नदी की एक शाखा दुधीनाल में भारी जल प्रवाह के कारण पुल की दीवार और संपर्क सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. सड़क और पुल की दीवार ढह गई है, जिससे हसनपुर और दुर्गापुर का मुख्य भूमि से संपर्क टूट गया है.
Hindi