परपोती के साथ मॉल में शॉपिंग करने पहुंची 106 साल की महिला, खुद पसंद किए कपड़े, प्यारा Video देख भावुक हुए लोग

इंस्टाग्राम यूज़र यशवी रहेजा (@yashviraheja) द्वारा पोस्ट की गई यह छोटी क्लिप पंजाब के राजपुरा स्थित वीटीसी फैशन मॉल में रिकॉर्ड की गई थी. इसमें एक 106 साल की महिला, जिसे प्यार से परदादी कहा जाता है, बहुत खुश होकर अपने लिए कपड़े पसंद करती नज़र आ रही हैं.

Hindi