तकिए से मुंह दबाया, पत्नी की लाश वाला सूटकेस नदी में फेंका; लिखवाने पहुंचा गुमशुदगी की रिपोर्ट
आरोपी ने पत्नी फरीदा को दम घोंट कर मार डाला. उसने फरीदा के मुंह को तकिए से दबा दिया. सांस न ले पाने की वजह से उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव को एक सूटकेस में भरकर नदी में फेंक दिया.
Hindi