नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी 50 साल के विकास यादव ने रचाई 28 साल की हर्षिका से शादी

2008 में ट्रायल कोर्ट ने विकास यादव और विशाल यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसी हत्याकांड में बाद में सिद्धार्थ वोहरा का नाम जोड़ा गया. उसे भी साल 2011 में आजीवन कारावास मिला था.

Hindi