रूस में जुटी 20 देशों की सेनाएं, वॉर ड्रिल में भारत, पाकिस्तान होंगे आमने-सामने!
रूस में ये मल्टी नेशनल वॉर ड्रिल लगभग 4 साल बाद हो रही है. फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. इसलिए साल 2012 के बाद ये वॉर ड्रिल नहीं हो पाई थी. हालांकि, यूक्रेन के साथ जंग अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन रूस का पलड़ा अब इस युद्ध में काफी भारी है.
Hindi