ट्रंप ने ‘पेंटागन’ का नाम बदलकर किया ‘डिपार्टमेंट ऑफ वॉर’- ऐसे मिलेगा शांति का नोबेल?

डोनाल्ड ट्रंप औपचारिक रूप से कांग्रेस की मंजूरी के बिना पेंटागन का नाम नहीं बदल सकते हैं. 79 साल के राष्ट्रपति ने जो नया आदेश पारित किया है, उसके अनुसार नए लेबल- डिपार्टमेंट ऑफ वॉर का उपयोग "सेकेंडरी टाइटल" के रूप में किया जाएगा.

Hindi