पाकिस्तानी मूल की नेता यूके में बनीं गृह मंत्री, जानिए कौन हैं शबाना महमूद?

शबाना महमूद का यूके में गृह मंत्री बनना ऐतिहासिक है. वह पाकिस्तानी मूल की पहली मुस्लिम महिला हैं जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. उनके माता-पिता जुबैदा और महमूद अहमद पाकिस्तान के कब्जे वाले मीरपुर से तालुक्क रखते थे.

Hindi