भव्य, दिव्य... ठहर गई हर नजर, देखिए जब हैदराबाद में आए 69 फीट के गणपति

हैदराबाद के खैरताबाद पंडाल में 69 फुट ऊंची गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करते हुए मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया था. उनके विसर्जन का जुलूस भी उनकी ही तरह भव्य रहा.

Hindi