बिहार चुनाव को लेकर मांझी ने बता दी हसरत... लेकिन सिर्फ 3% के साथ कैसे लेगी नैया पार?

जीतन राम मांझी की पार्टी पिछली बार 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. पार्टी को 4 सीटों पर जीत मिली. पार्टी को 0.89 फीसदी वोट मिले थे. एक सीट पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी. पार्टी की हसरत मान्यता प्राप्त दल का सर्टिफिकेट हासिल करने की है.

Hindi