60 साल से ज्यादा की सर्विस के बाद मिग-21 की होगी विदाई, 26 सितंबर को भरेगा आखिरी उड़ान
यह अपनी श्रेणी का दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू विमान है. तेजस मार्क 1ए मल्टी रोल एयर क्राफ्ट है जिसे वायुसेना की मानक शब्दावली में 4.5 पीढ़ी (फॉर प्वाइंट फाइव जेनेरेशन) एयरक्राफ्ट कहा जाता है.
Hindi