बिहार का 'लिनन सिटी' बना भागलपुर, सिल्क के बाद लिनन ने पकड़ी रफ्तार
चुनाव के दौरान भागलपुर के गमछे की बहुत मांग होती है. ये गमछे अपने बड़े साइज, अच्छी बनावट और मुलायम कपड़े के लिए जाने जाते हैं. ये सस्ते भी होते हैं और इनकी एक खासियत यह है कि इनके मुलायम कपड़े से शरीर पर किसी तरह की एलर्जी नहीं होती.
Hindi