अधूरे पुल, जनता की मजबूरी... बिहार में विकास के दावों की जान लें हकीकत
बेगूसराय हो या मुजफ्फरपुर या फिर जहानाबाद, तस्वीर हर जगह एक जैसी है. करोड़ों की लागत से बने पुल, लेकिन अप्रोच पथ के बिना बेकार पड़े हैं. जनता के सपनों को तोड़ते ये अधूरे प्रोजेक्ट सरकार की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी की गवाही दे रहे हैं.
Hindi