Pitru paksha 2025: चंद्र ग्रहण से शुरू होकर सूर्य ग्रहण पर खत्म होगा पितृपक्ष, जानें श्राद्ध पर कितना पड़ेगा असर?

Pitru paksha 2025:पितरों के प्रति श्रद्धा का महापर्व महालय या फिर कहें पितृपक्ष की आज 07 सितंबर 2025 से शुरूआत हो रही है. जिस श्राद्ध को करने से पितरों का आशीर्वाद बरसता है, वह चंद्रग्रहण के दिन से प्रारंभ होकर सूर्य ग्रहण के दिन सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर 2025 को समाप्त होगा. ऐसे में पूर्णिमा और सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध क्या संभव हो पाएगा? जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Hindi