अलवर हॉस्टल में दीवार के पीछे छिपी थी धर्मांतरण की काली दुनिया, बच्चों से कहते थे- नरक में जलोगे
अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र की सैय्यद कॉलोनी का ईसाई मिशनरी हॉस्टल बाहर से साधारण सा दिखता है. लेकिन अंदर सालों से बच्चों के दिमाग से खेला जा रहा था. 15 साल से छोटे मासूमों को यहां रखा जाता और उनका ब्रेनवॉश कर धर्म बदलवाया जाता.
Hindi