Exclusive: दुबई में बैठे ड्रग माफिया पर नेकल कसेगा इंटरपोल का सिल्वर नोटिस, भारत की बड़ी कामयाबी
Interpols silver notice: एनसीबी को जांच में ये भी पता चला है कि पवन ठाकुर का हवाला नेटवर्क दिल्ली और दुबई दोनों जगह फैला हुआ है. इसी नेटवर्क के जरिए वह नशे के धंधे से कमाए काले धन को सफेद करता था. इस वक्त वो दुबई में बैठकर अपनी पूरी ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट चला रहा है.
Hindi