मुंबई में बड़ा हादसा: गणेश विसर्जन शोभायात्रा से छू गई हाई टेंशन तार, 6 लोगों को लगा करंट- 1 की मौत
Mumbai: बीनू सुकुमारन कुमारन नाम के 36 साल के युवक ने हॉस्पिटल पहुंचते दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल में भर्ती 5 घायलों में 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.
Hindi