Chandra Grahan 2025: गहरा भूरा, नारंगी और फिर लाल हो जाएगा चांद... | Lunar Eclipse | Syed Suhail
Chandra Grahan 2025: यूं तो रविवार की रात हर 7 दिन के अंतराल पर आती है, लेकिन आज यानी 7 सितंबर को, जो रविवार की रात होगी, वो न कई-कई वर्षों के बाद ही आती है. आज रात आसमान में जो दुर्लभ नजारा दिखेगा, वो शायद ही आपने कभी देखा होगा. रविवार की रात लगने वाला चंद्रग्रहण कई मायनों में अलग है और अद्भुत संयोग वाला है. सूर्य और चंद्रमा के ठीक बीचों-बीच धरती होगी. करीब साढ़े पांच घंटे तक लगने वाले चंद्रग्रहण के दौरान आसमान कई खूबसूरत नजारों का साक्षी होगा. इस दौरान 5 अद्भुत संयोग देखने केा मिलने वाले हैं.
Videos