रेगिस्तान में जल तांडव, आफत में जान! | Rajasthan Flood
Rajasthan Flood: राजस्थान में चंबल नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है.. इस सीजन में पहली बार चंबल के चारों बांधों से पानी की निकासी की जा रही है.. गांधी सागर बांध से करीब 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.. यह बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है.. इधर राजस्थान में स्थित राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर डैम से भी पानी की निकासी की जा रही है... कोटा बैराज से करीब 1 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.
Videos