बिहार में यह कैसा कमाल! 1 या 2 वोटर कार्ड नहीं, रीता देवी के हैं कुल 8 वोटर कार्ड

हाजीपुर विधानसभा के वोटर लिस्ट में हमने पाया कि अलग-अलग 8 बूथों पर रीता देवी (पति संजय पासवान) का नाम दर्ज है. हालांकि उनका दावा है कि उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी.

Hindi