कमाले कर दिए! स्कूटी से आता है, दूध चुराता है... मुजफ्फरपुर की ये घटना सीसीटीव में हुई कैद, पढ़ें
चोर रोजाना अपनी ओला स्कूटी से आता है और शहर के कई दुकानों के बाहर रखे दूध के पूरे कैरेट को चुराकर फरार हो जाता है.यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था, लेकिन दुकानदारों को इसकी भनक तक नहीं थी.
Hindi