दुर्गम पहाड़ी पर बसा वो कुंड, जिसका पानी 900 किमी दूर पंडित नेहरू के लिए भेजा जाता था दिल्ली

देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री बने पंडित नेहरू के लिए इस कुंड का पानी ख़ासतौर पर दिल्ली भेजा जाता था. जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली तब से इस कुंड का नाम ही नेहरू कुंड पड़ गया है.

Hindi