कुनिका के बेटे ने मां के जीवन में आई परेशानियों पर कही ऐसी बात, रोने लगी एक्ट्रेस, सलमान की आंखें भी हुई नम

सलमान ने फराहना से कुनिका सदानंद के बारे में अनुचित टिप्पणी करने और उनके बच्चों को इस चर्चा में घसीटकर उनके मातृत्व पर सवाल उठाने के लिए सवाल किया. उन्होंने बताया कि वह कुनिका को बचपन से जानते हैं और उनके जीवन में आई कई कठिनाइयों से वाकिफ हैं.

Hindi